बलिया (रसड़ा)। श्रीनाथ बाबा मठ के महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी से दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में चेयरमैन विनय शंकर जयसवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मठाधीश्वर की शिकायत पर दर्ज मुकदमे के विरोध में चेयरमैन ने मंगलवार को रसड़ा बाजार बंद करा दिया।
सुबह से ही बाजार की दुकानें बंद रहीं और नगर पालिका कार्यालय पर चेयरमैन समर्थकों और सफाईकर्मियों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, चेयरमैन और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा चेयरमैन विनय शंकर जयसवाल को धक्का देकर कोतवाली ले जाते हुए देखा जा सकता है।
लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि धार्मिक आस्था और विश्वास का प्रतीक मठ और उसके मठाधीश्वर के साथ अभद्रता करने वाला चेयरमैन खुलेआम कानून को चुनौती दे रहा है, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई करता है या दबंगई के आगे फिर एक बार कानून बेबस नज़र आता है।