संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
लगातार हो रही बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित नाथनगर प्रखंड के लालूचक, बुद्धुचक और हरिजन टोला के बाढ़ पीड़ित परिवारों तक गुरुवार को राहत सामग्री पहुँचाई गई।
प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और करीब 300 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी सामान का वितरण किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर मिली इस राहत से उन्हें बड़ी राहत और सहूलियत मिली है। वहीं, विजय कुमार यादव ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचाना प्राथमिकता है और आगे भी जरूरत पड़ने पर हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
राहत सामग्री मिलने से पीड़ित परिवारों में खुशी देखी गई और लोगों ने इसे जीवन रक्षक सहायता बताया।
