पटना में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महा अभियान, सभी 537 अंचलों का माइक्रो प्लान जारी

पटना, 
बिहार सरकार द्वारा राजस्व सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और जनसुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए राज्य के सभी 537 अंचलों का माइक्रो प्लान जारी कर दिया गया है।

माइक्रो प्लान के अनुसार, प्रत्येक अंचल क्षेत्र में पंचायतवार अभियान का संचालन किया जाएगा। सभी पंचायतों में दो-दो राजस्व शिविर आयोजित होंगे, जिनकी तिथियां पहले से निर्धारित कर दी गई हैं। इन शिविरों में भूमि विवाद निपटारा, जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज, नामांतरण, लगान वसूली, जमीन मापी सहित विभिन्न राजस्व संबंधित कार्यों का निपटारा किया जाएगा।

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान जिला स्तर से लेकर अंचल स्तर तक की टीमें सक्रिय रहेंगी, ताकि ग्रामीणों को अपने ही पंचायत में समयबद्ध सेवा मिल सके। अभियान के सफल संचालन हेतु सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।

अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से राजस्व मामलों के लंबित मामलों का तेजी से निपटारा होगा और आमजन को अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *