संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा बिहार झारखंड के क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक श्री विनय कुमार का आगमन राष्ट्रीय एकता शिविर के तैयारी हेतु समीक्षा बैठक के लिए एवं कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए हुआ लगातार राष्ट्रीय एकता शिविर की तैयारी के लिए निरीक्षण एवं बैठकों का दौर चला। सर्वप्रथम समन्वयक की अगवाई में क्षेत्रीय निदेशक को वोलंटियर आनन्द के नेतृत्व में एनएसएस परेड का निदेशक ने समीक्षा किया। तत्पश्चात टीएनबी महाविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रिंसिपल आवास, स्टेडियम, अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण किया इसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय के महिला प्रभाग में निरीक्षण एवं प्राचार्य तथा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक हुआ दोनों महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद खेलो इंडिया ऑडिटोरियम का निरीक्षण एवं अंत में विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राचार्य गण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। बैठक में यह तय हुआ की राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 4 फरवरी से होगा, मुख्य कार्यक्रम स्थल मारवाड़ी महाविद्यालय का महिला प्रभाग होगा, 15 राज्य के 200 प्रतिभागी आयेंगे और उद्घाटन के लिए महाहमिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया जाएगा
