सातवीं लघु सिंचाई गणना व द्वितीय जल निकाय गणना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

ठाकुरगंज, संवाददाता। सातवीं लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना एवं प्रथम स्प्रिंग्स (झरना) गणना के संदर्भ वर्ष 2023-24 के अंतर्गत चल रहे क्षेत्रीय गणना कार्य, संवीक्षा (सुपरविजन) तथा आंकड़ों के सत्यापन (वेलिडेशन) को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के उद्देश्य से एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक चार्ज पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी प्रगणक (Enumerator) एवं पर्यवेक्षक (Supervisor) उपस्थित रहे। बैठक में गणना कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा अब तक संकलित आंकड़ों की गुणवत्ता, शुद्धता और पूर्णता पर विशेष चर्चा की गई।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित कर्मी दिनांक 31 जनवरी 2026 तक क्षेत्रीय गणना कार्य, संवीक्षा एवं आंकड़ों का वेलिडेशन अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी और सभी आंकड़े निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सही एवं प्रमाणिक होने चाहिए।

बैठक के दौरान प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को क्षेत्रीय स्तर पर आ रही समस्याओं को साझा करने का अवसर दिया गया, जिनके समाधान हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर गणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।

अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी कर्मियों से कार्य के प्रति गंभीरता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!