नाथनगर से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शेख जियाउल हसन ने भरा नामांकन, बोले — “मैं अगर जीतूंगा तो जनता के भरोसे पर खरा उतरूंगा”

अमित कुमार ब्यूरो भागलपुर (बिहार):
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तहत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी शेख जियाउल हसन ने मंगलवार को एडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर अपने नेता का उत्साहवर्धन किया।

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में शेख जियाउल हसन ने कहा कि उन्होंने पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि नाथनगर की जनता वर्षों से विकास की राह देख रही है, और अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।

राजद प्रत्याशी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि जनता की भागीदारी से विकास का नया मॉडल तैयार करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर इस चुनाव में विकास और विश्वास के मुद्दे पर मतदान करें।

नाथनगर विधानसभा सीट पर अब चुनावी माहौल गर्म हो गया है, और सभी दलों के प्रत्याशी जनता से संपर्क साधने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!