रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत आज 2025 राजद के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया हमारे बिहार के 14 तारीख के जो पूर्ण सरकार हो रही है राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव एवं लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद देता हूं ये इनका कार्यालय का उद्घाटन है कि मुझे इस कार्य के लिए चुना गया है और हमारे विधानसभा चुनाव के सभी प्रधान कार्यकर्ता का स्नेह हमारे राजद के चिन्ह छाप लालटेन का है सभी राजद संगठन के कार्यकर्ता एवं सभी समाज के विभिन्न क्षेत्रों के जाति समुदाय के समूह हमारे राजद पार्टी के बनने के बाद सभी को बराबर का दर्जा दिया जाएगा क्योंकि सभी को उम्मीद है कि राजद पार्टी के तेजस्वी यादव ने जो घर घर एक आदमी को सरकारी नौकरी देने की जो बात कही है इसको आप सभी नाथनगर विधानसभा के सभी परिवार संगठित होकर 14 तारीख को चुनाव जीत हासिल करने बाद युवा नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प पूर्ण करेंगे साथ ही सभी जगह मैं खुद नूरपुर, भतोडीया, दासपुर, रत्तीपुर, सबौर, मामलखा, घोघा सभी जगह के परिवार का तेजस्वी जी को जितने का वादा किया गया है और 14 तारीख के बाद पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बननी तय है।
