किशनगंज ठाकुरगंज राजद के वरिष्ठ नेता मुस्ताक आलम ने अपने निज आवास पर कनकपुर पंचायत की महिलाओं को बुलाकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर तेजस्वी यादव द्वारा भेजी गई टीम की मौजूदगी में मुस्ताक आलम ने महिलाओं को बताया कि यदि 2025 में राजद की सरकार बनती है तो महिलाओं को सीधे लाभ देने वाली कई योजनाएं लागू की जाएंगी। इनमें गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी, विधवा पेंशन की सुविधा, तथा बिजली यूनिट से संबंधित राहत जैसे प्रावधान शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार गरीब, मजदूर और किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाएगी। इस कार्यक्रम में कनकपुर पंचायत के तीन-चार वार्ड की महिलाओं ने भाग लिया।
राजद नेता ने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को समर्थन दें ताकि इन योजनाओं को जमीनी पर उतारा जा सके।
