रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार
भागलपुर जिले अंतर्गत नाथनगर प्रखंड के सामने राजद प्रखंड महासचिव अमित आर्यन एवं पत्नी आरती कुमारी के पुत्र अर्णव का 6 वर्ष पूरे होने पर केक काट कर बड़े धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया जिसमें परिवार के सभी लोगों ने अर्णव को आशीर्वाद दिया सभी ने ताली पीटे हैप्पी बर्थडे टू यू का बोल बोला,जन्म दिन के उपलक्ष्य साथ ही कई प्रकार के उपहार भेंट किया गया, राजनीति पार्टी के कई नेता भी उपस्थित हुए – पिंटू कुमार यादव, सैय्यद अशर आफताब नवी जिला महासचिव राजद, गुंजन झा एवं छोटी , बाबू,।।
