ठाकुरगंज में राजद की बैठक, वोटर लिस्ट सत्यापन अभियान को लेकर बनाई रणनीति

ठाकुरगंज प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर आगामी वोटर लिस्ट सत्यापन अभियान की रणनीति तय की। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता मुस्ताक आलम, गुलाम सरवर, तारिक अनवर, देवन यादव, मोहम्मद अली, सालिम अनवर, मोहम्मद सहीद आलम और अशोक यादव सहित कई स्थानीय व पटना से आए नेता शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत में राजद नेता मुस्ताक आलम ने पटना से आए वरिष्ठ नेताओं का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और ऑनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।

राजद नेता मुस्ताक आलम ने कहा, “हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”

तारिक अनवर ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर मतदाताओं को ऑनलाइन प्रक्रिया समझाएं और तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराएं।

बैठक में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *