किशनगंज।
टेढ़ागाछ बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन शुक्रवार को शुरू हुआ। हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 2 में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और पंजीकरण कराया।
राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम ने मौके पर मौजूद रहकर महिलाओं को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। आलम ने बताया कि राजद का लक्ष्य है कि हर गरीब और वंचित वर्ग की महिलाएं इस योजना से जुड़ें, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सम्मान दोनों मिल सके।
ग्रामीण महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से जुड़कर ही पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक महिलाओं और परिवारों को इस योजना से जोड़कर राजद को जन-जन की पार्टी बनाया जाएगा।
