किशनगंज, 26 जून 2025:
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में राजद के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरे मुश्ताक आलम ने किशनगंज जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और स्थानीय मुद्दों को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
मुश्ताक आलम ने अपने संबोधन में कहा, “यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और विकास के लिए निर्णायक लड़ाई है। हमें हर पंचायत, हर गांव तक राजद की विचारधारा और संदेश पहुंचाना है।”
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और युवाओं, महिलाओं तथा अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़ने का आह्वान किया।
सूत्रों के अनुसार, किशनगंज विधानसभा सीट से मुश्ताक आलम की उम्मीदवारी की चर्चा जोरों पर है, हालांकि उन्होंने खुद इसकी पुष्टि नहीं की। लेकिन उनकी क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता से राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं।