किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के खैरबाड़ी इलाके में म एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भारतीय नंबर की बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा दिघलबैंक थाना क्षेत्र के निकट नेपाल सीमा पार हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे सवारों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नेपाल के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृत युवक की पहचान की जा रही है, वहीं सीमा पार हुए इस हादसे को लेकर दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संपर्क स्थापित किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना पुलिस ने भी मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की जांच जारी है।