ठाकुरगंज प्रखंड के धर्मकांटा चौक पर सोमवार को बिनीश प्राइम मोटर्स के रॉयल एनफील्ड शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक सऊद आलम, AIMIM ठाकुरगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि गुलाम हसनेन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गुलाम मोहिउद्दीन सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व जनाब हाफिज जुल्फकार ने फतेहा-दुआ की और अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।
शोरूम के मालिक बाबर अली ने बताया कि अब ठाकुरगंज प्रखंड के लोगों को रॉयल एनफील्ड खरीदने या उसकी सर्विसिंग के लिए सिलीगुड़ी, किशनगंज या बहादुरगंज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उचित कीमत पर बाइक उपलब्ध कराने के साथ ही फाइनेंस की सुविधा, सर्विसिंग और अन्य सभी तरह की सेवाएं ठाकुरगंज के इस शोरूम में ही दी जाएंगी।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस शोरूम के खुलने से स्थानीय युवाओं और बाइक प्रेमियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। रॉयल एनफील्ड जैसी लोकप्रिय और प्रतिष्ठित ब्रांड अब सीधे ठाकुरगंज में ही उपलब्ध होगी।
