रूईधासा ठाकुरगंज किशनगंज
उच्च विद्यालय रूईधासा के प्रांगण में आयोजित आम सभा व अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (PTM) के दौरान बच्चों की समस्याओं को लेकर एक जागरूक अभिभावक मुफस्सीर आलम ने स्कूल प्रशासन से सीधे संवाद किया।
उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री जितेन्द्र जी सहित अन्य उपस्थित शिक्षकों के समक्ष निम्न समस्याएं रखीं:
- पाठ्यक्रम की अनुपलब्धता: अभी तक कई छात्रों को किताबें नहीं मिल सकीं, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।
- अनियमित कक्षाएं: नियमित कक्षा संचालन न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
- उर्दू की पढ़ाई नहीं: उर्दू विषय की पढ़ाई पूरी तरह ठप है, जबकि यह एक महत्वपूर्ण भाषा है।
- पोषाक की समस्या: छात्रों को अब तक यूनिफॉर्म नहीं मिली है।
- अनुशासन की कमी: कक्षा के दौरान बच्चे स्कूल परिसर में घूमते पाए जाते हैं।
- कम पीरियड: विद्यालय में घंटियों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम है।
मुफस्सीर आलम ने कहा कि, “बिना किताबों के बच्चों का समय नष्ट हो रहा है, वे सही से कुछ भी नहीं सीख पा रहे हैं। स्कूल प्रशासन जल्द से जल्द पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए और अनुशासन बनाए रखे।”
प्रधानाध्यापक श्री जितेन्द्र जी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में अन्य अभिभावकों ने भी इन मुद्दों का समर्थन करते हुए समाधान की माँग की।