सात निश्चय-3 के तहत ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ पहल लागू, सप्ताह में दो दिन कार्यालयों में अफसर रहेंगे उपस्थित

किशनगंज।

बिहार सरकार के सात निश्चय–3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ के तहत आमजनों की समस्याओं के त्वरित एवं सम्मानजनक समाधान के उद्देश्य से सरकारी कार्यालयों में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के दो कार्यदिवस—सोमवार एवं शुक्रवार—को पदाधिकारी अनिवार्य रूप से अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

ज़िला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता, किशनगंज के आदेश के आलोक में अहमर अब्दाली, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज ने प्रखण्ड कार्यालय में सभी कर्मियों के साथ बैठक कर सरकार के निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में बीडीओ ने कहा कि कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों को सम्मानपूर्वक बैठाया जाएगा, उनसे शालीनता से मुलाकात की जाएगी तथा उनके लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं—जैसे पेयजल, शौचालय आदि—की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाना है, ताकि आम नागरिकों को सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया जाएगा।

ज़िला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता, किशनगंज से प्राप्त आदेशानुसार यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। यह न केवल सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों, बल्कि प्रखण्ड, अंचल, थाना सहित क्षेत्रीय कार्यालयों तथा अनुमंडल एवं ज़िला स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में लागू की जाएगी।

इस बैठक में प्रधान लिपिक शकेब अनवर, उर्दू अनुवादक मो. फहद, निम्नवर्गीय लिपिक चंदन कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक रविकांत सहित अन्य प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!