अयोध्या दर्शन से लौटते समय सड़क हादसे में मृत और घायल श्रद्धालुओं के परिजनों को मदद दिलाने सभापति ने कलेक्टर से की मांग

बिलासपुर ब्यूरो चीफ :- महेंद्र सिंह राय

बिलासपुर:-अयोध्या दर्शन से लौटते समय सड़क दुर्घटना के शिकार हुए श्रद्धालुओं के गरीब परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राधा खिलावन पटेल ने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर लिखित में गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत परसोड़ी से दर्जनों श्रद्धालु दो चारपहिया वाहनों में सवार होकर अयोध्या स्थित श्रीराम लला के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन उपरांत लौटते समय इनकी एक गाड़ी (वाहन क्रमांक CG10 BP 8657) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत व्योहारी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वाहन में करीब 15 श्रद्धालु सवार थे। दुर्भाग्यवश इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज वर्तमान में बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

सभापति राधा खिलावन पटेल ने बताया कि मृतक और घायल सभी श्रद्धालु अत्यंत गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं और उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। ऐसे में प्रशासन की ओर से शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कलेक्टर से अपील की है कि पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र राहत सहायता प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *