किशनगंज (ठाकुरगंज)।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सखुआडाली के विभिन्न वार्डों में सड़क और पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। नासिर आलम के नेतृत्व में सौंपे गए इस आवेदन में कुल 18 स्थानों पर सड़क या हाई लेवल ब्रिज निर्माण की मांग की गई है।
ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये सभी सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं या फिर अब तक इनका निर्माण नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय आबादी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- मानिकपुर रोड से कटहलडांगी गाँव (Habitation Survey ID: 106019) तक सड़क निर्माण।
- छिलावाड़ी से झकूआटोली होते हुए हास्दा के घर तक (ID: 100180)।
- मुंशीभिटा से नेमुभिटा आदिवासी टोला तक दो हाई लेवल ब्रिज (ID: 100392)।
- बांसटोला से दर्जीभिटा स्कूल तक (ID: 101297)।
- कर्बलभिटा मोड़ से नूरी बस्ती तक (ID: 106002)।
- हुलहुली से भासीबाड़ी तक (ID: 106016)।
- सखुआडाली से पथरिया पंचायत के हारोभिटा गाँव तक सड़क और ब्रिज निर्माण।
इसके अतिरिक्त, आवेदन में 10 अन्य स्थानों के लिए भी सड़क मार्ग और पुल के निर्माण की मांग की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जा चुकी है, जिसकी प्रतिलिपि ज्ञापन में संलग्न की गई है। अब जिलाधिकारी से मांग की गई है कि वे इन रास्तों के निर्माण हेतु शीघ्र कार्रवाई करें।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाएगा