सारण, बिहार
सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकार गांव में शुक्रवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुन्ना मियां सहित। अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना मियां पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तिलकार गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में इकट्ठा हुए हैं। सूचना के सत्यापन हेतु पहुंची पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें मुन्ना मियां और एक अन्य अपराधी रणजीत सिंह को गोली लगी है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से कुल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, मुन्ना मियां पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रणजीत सिंह पर तीन मामले पूर्व से लंबित हैं। शेष गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और उन्हें शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।