रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।
भागलपुर में विद्यालय के भैया- बहनों के साथ ही साथ पूर्ववर्ती छात्र , पूर्ववर्ती आचार्य दीदी जी, विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित अधिकारीगण, अभिभावकगण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्मानित अधिकारीगण, समाज के व्यापारी एवं नगरीकरण, सरस्वती संस्कार केंद्र के भैया-बहन एवं आचार्य/ दीदी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा गुरु भोज का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अतुल ढांढ निया ने कहा किआज का यह दिन हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरस्वती पूजन सह विद्यारंभ संस्कार उत्सव के अवसर पर हम सभी यहाँ इकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा करना हमारे जीवन को ज्ञान और संस्कार से भरने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कार और मूल्य भी सिखाना है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों के अनुसार शिक्षा दी जाती है, जिससे वे समाज के अच्छे नागरिक बन सकें।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने विद्यालय के विकास में अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का भविष्य उज्ज्वल है और हमें उम्मीद है कि हमारे विद्यार्थी समाज के अच्छे नागरिक बनकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने सरस्वती पूजन सह विद्यारंभ संस्कार उत्सव के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
