संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर गजाधर मंडल के भागलपुर स्थित आवास में स्पेशल बिजनेस यूनिट की आठ सदस्यीय टीम ने करीब 6 घंटे तक छापेमारी की जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 से स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम ने करीब 8 लाख रुपये के गहने और 2 लाख रुपये नगद बरामद किए इसके साथ ही उनके पैतृक गांव पीरपैंती में भी दूसरी टीम ने छापेमारी की विजिलेंस के DSP राजकुमार सिंह ने बताया कि करीब 6 घंटे की छापेमारी में कुछ गहने मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है फ्लैट से फ्लैट के कागजात मिले हैं और दो लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन स्रोतों के माध्यम से पता चला है कि इंजीनियर गजाधर मंडल ने विभिन्न पदों पर रहते हुए करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है और उन्होंने 15 से 16 जगह प्लॉट खरीदे हैं हालांकि, भागलपुर स्थित उनके फ्लैट से किसी भी जमीन के कागजात बरामद नहीं हुए हैं पूछताछ में परिवार के लोगों ने काफी सहयोग किया भागलपुर के रानी तालाब स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में इंजीनियर गजाधर मंडल की पत्नी और उनका बेटा रहते हैं सबसे पहले विजिलेंस यूनिट की टीम ने अपनी गाड़ी सुरक्षित स्थान पर लगाई, ताकि कार्रवाई की जानकारी किसी को न लगे। इसके बाद टीम सीधे अंदर पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने एक-एक कर घर के सभी स्थानों की करीब 6 घंटे तक तलाशी ली तलाशी के बाद टीम वापस पटना के लिए रवाना हो गई इंजीनियर गजाधर मंडल के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई पटना स्थित उनके कार्यालय, भागलपुर स्थित उनके फ्लैट और पैतृक गांव पीरपैंती में कार्रवाई की गई इधर, जांच में यह बात सामने आई है कि गजाधर मंडल और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, भागलपुर और अन्य स्थानों पर कई जमीनें, फ्लैट और अन्य चल संपत्तियां हैं इन सभी संपत्तियों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 3,72,61,000 है। ये संपत्तियां भ्रष्टाचार और अवैध तरीकों से अर्जित की गई हैं, जिन्हें वैध दिखाने के लिए निवेश किया गया था। जांच में यह पाया गया है कि गजाधर मंडल के पास चल और अचल संपत्तियों जैसे जमीन, नकद राशि, वाहन, आभूषण लगभग 3,72,61,000 की हैं, जो उनके या उनके परिवारजनों एवं अन्य लोगों के नाम पर दर्ज हैं यह संपत्ति उनकी ज्ञात वैध आय से लगभग 2,82,61,000 अधिक है इसी आधार पर गजाधर मंडल तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2), 12 तथा भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 61(2) (a) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वही जांच के क्रम में निदेशक गजाधर मंडल और उनकी पत्नी संध्या के नाम से जमीन के 16 डीड जप्त किए गए हैं। जो इनके भागलपुर जिले (कागजात) से बरामद हुई हैं। जिसकी औसतन कीमत 3,41, 81000 रु. (तीन करोड़ इकतालीस लाख इक्कासी हजार) हैं
