रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी काली पूजा और छठ पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जगदीशपुर थाना प्रभारी अभय शंकर सिंह, पुरैनी दक्षिणी के मुखिया सहबाज अंसारी, बीपीआरओ जगदीशपुर, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, भवानीपुर के मुखिया अनरुद्ध महतो, सियाराम यादव, संजय साह, शंकर पासवान, फुटो सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने काली पूजा और छठ पूजा के दौरान आपसी सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद से दूर रहें और प्रशासन के साथ मिलकर पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।
