शरन्य मानवाधिकार ने भागलपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी से दो बच्चियों के गायब होने पर कि विशेष बैठक 

 

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।

शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईशांत सिन्हा के नेतृत्व में मानवाधिकार टीम आज 21/1/2026 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भागलपुर मे जाकर आईजी विवेक सर से मुलाकात कर दो बच्चियों के गायब होने पर विशेष बातचीत एवं आवेदन दिया गया जिसमें आईजी साहब ने कुछ बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक पूर्ण आश्वासन दिया है एवं इसके पश्चात भागलपुर के नवनियुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भागलपुर एसएसपी प्रमोद कुमार यादव सर से मुलाकात की गई एवं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत हुई उन्होंने कहा इस केस को प्रथम प्राथमिकता दी गई है एवं बिहार स्तर पर इसकी छान बिन एवं अन्य राज्यों पर भी ध्यान है और जो एसआईटी गठित की गई है वह सारे तेज तरार और अनुभवी अधिकारी है और मैं खुद प्रतिदिन पल-पल मॉनिटरिंग कर रहा हूं और उन्होंने आश्वासन दिया है की पूरी पारदर्शिता के साथ छानबीन की जा रही है जल्द ही किसी अच्छे नतीजे में पहुंचूंगा l
मैं बता दूं कि एक-दो दिन पहले ही जिया के माता-पिता एवं भाई ने मानवाधिकार कार्यालय में आकर आवेदन देखकर गुहार लगाई थी एवं तीन चार माह पूर्व जान बचाकर जो बच्ची वापस आई है खुशी कुमारी उनके परिजन एवं खुशी कुमारी मानवाधिकार कार्यालय आकर आवेदन देखकर आप बीती बातों से अवगत कराया एवं अपनी बातों को रखा l इन्हीं सब बातों को लेकर आज वरीय पुलिस पदाधिकारी से बैठक कर बातें रखी गई है मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द इस पर निष्पक्ष जांच होकर कुछ ठोस नतीजे पर पुलिस पहुंचेगी और जो लड़कियां भागलपुर से गायब है उसे बरामद करने में सफल होगी l आज के बैठक में मानवाधिकार टीम में शामिल जिला सचिव सुबोध शर्मा, मानवाधिकार के वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार जायसवाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार,… आदि मौजूद थे

शरन्य मानवाधिकार आम जनता एवं बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल, एवं देश के प्रत्येक राज्यों की जनता से अपील करती है यदि यह दो बच्चियों का चेहरा जिसका नाम जिया कुमारी एवं साक्षी कुमारी है यदि कहीं पर भी दिखे तो तुरंत मानवाधिकार के कार्यालय के मोबाइल नंबर पर अवश्य संपर्क करें ( 8340369824 ) l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!