सिलीगुड़ी: करोड़ों रुपये की ज्वेलरी लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड में ‘लोकल कनेक्शन’ सामने आया है। पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा (सोनापुर) इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुप्त रूप से रखी गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह लूट की योजना में अहम भूमिका निभा रहा था। सिलीगुड़ी पुलिस और विशेष जांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस लूटकांड में कई राज्यों के अपराधियों के साथ-साथ स्थानीय मददगार भी शामिल हो सकते हैं। चोपड़ा क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद जांच का दायरा और भी बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी के एक नामी ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की ज्वेलरी लूट ली गई थी। पुलिस को शक है कि इस लूट के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ है। अब तक इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।