श्री श्री 108 बूढ़ा गोनू बाबा दुर्गा पूजा समिति प्रांगण से किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सिप्पू मंडल ने समाजसेवा का दिया संदेश

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर

भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मकससपुर गांव निवासी किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिप्पू मंडल, पिता रंजीत मंडल, ने अपने जीवन के संघर्षों और अनुभवों से प्रेरित होकर राजनीति और समाजसेवा को अपना लक्ष्य बनाया है। श्री श्री 108 बूढ़ा गोनू बाबा दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में उन्होंने संध्या आरती में शामिल होकर समाज की सेवा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सिप्पू मंडल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के बैजानी स्थित पंचानंद झा स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने मारवाड़ी महाविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक किया और साथ ही आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद वे चेन्नई के त्रिवेंद्रम में एक प्रतिष्ठित कंपनी में इलेक्ट्रिकल पद पर कार्यरत रहे। कोविड काल के बाद उन्होंने समाज की समस्याओं को नज़दीक से महसूस करते हुए राजनीति में कदम रखा।

वर्तमान में वे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पार्टी के बिहार किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, भागलपुर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा – “मैंने जीवन में जो कठिनाइयाँ और समस्याएँ देखी हैं, उन्हें किसी और परिवार या बच्चों को झेलने नहीं दूंगा। पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।”

उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि राज्य और देश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। संध्या आरती में फुलवरिया समाज के गणमान्य लोगों में सुबोध पांडे, बमबम बाबू, पंचायत वार्ड सदस्य चंदन पांडे सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!