ज़की अनवर गलगलिया/ठाकुरगंज
ठाकुरगंज (किशनगंज)।
“परवाह है हमें हमारे ठाकुरगंज की” अभियान के तहत डॉक्टर आसिफ सईद के नेतृत्व में मंगलवार को जनसंपर्क रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ठाकुरगंज से निकलकर सखुआ डॉली पंचायत के बीर टोला गांव पहुंची, जहां स्थानीय आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।

डॉ आसिफ ने कहा कि, “बिहार और बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के नर्सिंग होम में आदिवासी समाज के लोग कार्यरत हैं, लेकिन हमारे ठाकुरगंज के आदिवासी युवाओं की भागीदारी बहुत कम है। हम इसी जागरूकता को लेकर आप सभी के बीच आए हैं ताकि हमारे बच्चे भी स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ें।”
रैली का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान की दिशा में काम करना बताया गया। डॉ. आसिफ ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी जरूरतों को गंभीरता से सुना।
जनसंपर्क रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक शामिल हुए। आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने अभियान की सराहना की।
