पाठामारी बाजार से एनएच 327ई तक जर्जर सड़क पर ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से मरम्मत की मांग तेज

भोगडाबर (ठाकुरगंज), किशनगंज

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोगडाबर पंचायत के धूमगढ़ गांव से पाठामारी बाजार होते हुए एनएच 327ई तक की सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए त्वरित मरम्मत की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले छह वर्षों से पूरी तरह जर्जर है। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसात के दिनों में एक से डेढ़ फीट तक गंदा पानी भर जाता है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और गंदगी से बीमारियां फैल रही हैं। स्थानीय निवासी मोहम्मद नूर उर्फ पप्पू (प्रखंड उपप्रमुख), समाजसेवी शहवाज अशरफी, दिलीप कुमार दास, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बबलू, मोहम्मद महमूद आलम, मोहम्मद तबरेज और मोहम्मद तैयब अली सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस सड़क से एसएसबी कैंप, पाठामारी बाजार, नेपाल बॉर्डर, थाना, विद्यालय सहित तीन पंचायतों के लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाली के कारण छोटे वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और बाइक सवारों को गंभीर चोटें आ रही हैं। धूमगढ़ गांव स्थित जाम मस्जिद तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है, जिससे नमाजियों को घर में ही इबादत करनी पड़ रही है। जुमा की नमाज के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा ले रहे हैं।

लोगों ने बताया कि वे कई बार सांसद और विधायक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला है। अगर जल्द मरम्मत और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से आग्रह किया है कि सड़क पर मिट्टी डालने और शीघ्र मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र में दुर्घटनाओं व बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *