एसएम कॉलेज की पत्रिका “प्रतिभा” का हुआ लोकार्पण

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

भागलपुर। सुन्दरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर की पत्रिका ‘प्रतिभा’ का लोकार्पण मंगलवार को कॉलेज के सभागार में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. निशा झा ने किया।
लोकार्पण समारोह का उद्घाटन टीएमबीयू की डीएसडब्लू प्रो. अर्चना कुमारी साह, प्राचार्या प्रो. निशा झा, मुख्य वक्ता शिक्षाविद डॉ राजीव कान्त मिश्रा, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय झा, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दीपो महतो सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर कर किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ राजीव कान्त मिश्रा ने कहा की महाविद्यालय की पत्रिका छात्राओं को अपने विचारों को लिखित रूप से साझा और अभिव्यक्त करने का एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। छात्राओं से कहा की आपके द्वारा लायी गई सोच पूरी पीढ़ी को बदल सकती है। पत्रिका कॉलेज में बिताये गए लम्हों और यादों का संजोया हुआ एक दस्तावेज है। इसके द्वारा छात्र अपनी संस्था के साथ गहरे रूप से जुड़ते हैं। डॉ मिश्रा ने कहा की एसएम कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराई हैं। यह कॉलेज नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस दौरान उन्होंने नारी सशक्तिकरण से जुड़े कई प्रसंगों की भी चर्चा की।
टीएमबीयू की डीएसडब्ल्यू प्रो. अर्चना कुमारी साह ने कहा की महाविद्यालय की पत्रिका छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ संस्थान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होता है। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन से जुड़े संपादक मंडल के सभी सदस्यों के मेहनत की तारीफ की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो. निशा झा ने कहा की बहुत कम समय में पत्रिका के 2025 अंक का प्रकाशन सम्भव हो पाया है, इसके लिए प्रकाशन कार्य से जुड़े सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। प्राचार्या ने कहा की कॉलेज की पत्रिका संस्थान की आत्मा और आधार स्तम्भ होता है। प्रतिभा पत्रिका छात्राओं की प्रतिभा निखारने का काम करेंगी। उन्होंने कहा की प्रतिभा पत्रिका हमारे शैक्षणिक सफर के अनुभवों, सफलताओं और चुनौतियों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगी। प्रिंसिपल प्रो. झा ने कहा की महाविद्यालय पत्रिका प्रतिभा में शिक्षकों और छात्राओं के कुल 56 चयनित आलेखों को शामिल किया गया है। करीब सवा सौ पृषठों की पत्रिका में विविध सामयिक विषयों पर आलेख व कविताएं शामिल किये गए हैं। अगले अंक का प्रकाशन 2026 में किया जाएगा। उन्होंने कहा की वे महाविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन के लिए कार्यक्रमों और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर और कटिबद्ध हैं। महाविद्यालय पत्रिका प्रतिभा को जल्द ही आरएनआई और आईएसएसएन नंबर दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। ताकि पत्रिका को रिसर्च मैगजीन क रूप दिया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराधा प्रसाद ने की और विषय प्रवेश डॉ आशा तिवारी ओझा ने किया।
लोकार्पण समारोह का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रतिभा पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य व राजनीति विज्ञान विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा की महाविद्यालय की पत्रिका एक दर्पण के समान है जिसमें कॉलेज की शैक्षणिक, प्रशासनिक, सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों का समावेश रहता है। पत्रिका के नियमित प्रकाशन से छात्राओं में रचनात्मक और बौद्धिक क्षमता विकसित होने के साथ-साथ साहित्यिक प्रतिभा भी निखरती है।
इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुआ जबकि समापन राष्ट्रगान से किया गया। म्यूजिक विभाग की छात्राओं ने कुलगीत और स्वागत गान की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ अंजू कुमारी, डॉ नाहिद इरफ़ान, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ कंचन प्रसाद सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!