41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीडांगा की ‘सी’ कंपनी, पानीटंकी द्वारा विशेष गश्त के दौरान दिनांक 25 जुलाई 2025 को लगभग 13:55 बजे भारत-नेपाल सीमा से लगभग 3.3 किमी भीतर, खैरमोनी जोट (बीपी नं. 91 के निकट) से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्ति का विवरण:
• नाम: अत्तेत रॉय
• पिता का नाम: गजेन्द्र नाथ रॉय
• उम्र/लिंग: 28 वर्ष / पुरुष
• नागरिकता: बांग्लादेशी
• पता: गांव- खनगांव, पोस्ट- उज्ज्वलकोठा, थाना- पिरगंज, जिला- ठाकुरगांव, बांग्लादेश,व्यक्ति के पास से
• बांग्लादेश नागरिकता पहचान पत्र (संख्या: 6013397309)
• तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र (क्रमांक: 2958695)
• मोबाइल फोन (01 सिम व 01 मेमोरी कार्ड सहित)बरामद की गई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा: किया कि
करीब 6 माह पूर्व रायगंज के पास एक अज्ञात बांग्लादेशी एजेंट की मदद से गैरकानूनी रूप से भारत में प्रवेश किया।
• वह खैरमोनी जोटे में निवास कर रहा था और पहचान छिपाने के लिए घरेलू कार्यों में लगा था।
• उसने किसी अवैध गतिविधि से इंकार किया और बताया कि वह सिर्फ रोजगार की तलाश में भारत आया है।
पूरी कानूनी प्रक्रिया और चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया।