8वीं वाहिनी SSB खपरैल-सुबलजोत ने छात्रों के साथ निकाली “हर घर तिरंगा” रैली

खोरीबाड़ी — 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) खपरैल, सुबलजोत की बाह्य सीमा चौकी टिंगलिंग द्वारा “हर घर तिरंगा” विषय पर स्कूली छात्राओं के साथ एक भव्य रोड मार्च रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें 08वीं वाहिनी SSB के कर्मियों के साथ ग्रीन लॉन पब्लिक स्कूल, सौरोनी तथा सीरू और पिपलेबोटे गाँव की छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मोती राम चौधरी (टी मैनेजर), जगदीश चौधरी (असिस्टेंट मैनेजर, टिंगलिंग टी गार्डन), संजय शर्मा (मेम्बर GP-1), सुलक्षणा रूंबा (टीचर, ग्रीन लॉन स्कूल), सौरोनी बाजार के लोग तथा लगभग 50 छात्राएं और गाँव की बालिकाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयघोष के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रेम को प्रोत्साहित करना और “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाना था।

इस अवसर पर बाह्य सीमा चौकी टिंगलिंग के समवाय प्रभारी निरीक्षक (सा.) प्रलय रॉय सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!