खोरीबाड़ी आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल सुबलजोत के सीमा चौकीयों में मितुल कुमार के मार्गदर्शन में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर समन्वय बैठक का आयोजन दो अलग अलग स्थान पर किया गया l
जिसमे सीमा चौकीयों पशुपति फाटक एवं बारामानीरामजोत में प्रतिपक्ष (APF नेपाल ) के साथ संयुक्त रूप से विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के उपलक्ष में 8वीं वाहिनी स.सी.बल के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया ।इस सभा में स्थानीय सीमावर्ती गावों के ग्रामीणों व बल कार्मिकों ने भाग लिया ।
सभा में प्रतिपक्ष नेपाल के अधिकारी शमशेर बीर कारकी , उप पुलिस अधीक्षक, नेपाल प्रहरी, निरीक्षक केशर श्रेष्ठा, उप निरीक्षक सुरेश न्यूपाने ने भाग लिया । सभा में सीमा पर होने वाली मानव तस्करी एवं तस्करी के नियंत्रण हेतु एक दूसरे की सहायता करना और आवश्यक जानकारी साझा करने संबंधित चर्चा की गई। एजेंसीयों के बीच समन्वय बैठक हुई I इस बैठक में भारत और नेपाल के आगामी आम चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर चौकसी बढाने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व आसूचना साझा करने के बारे में चर्चा हुई |
बैठक में उपस्थित सभी एजेंसीयों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार भी साझा किये | यह बैठक दोनों देशों के सबंधों को ओर मधुर व मजबूत बनाने हेतु बहुत महत्वपूर्ण थी |
तस्करी एवं तस्करी के नियंत्रण हेतु एक दूसरे की सहायता करना और आवश्यक जानकारी साझा करते हुए साल 2023 में 8वीं वाहिनी SSB के बाह्य सीमा चौकी पशुपति फाटक एवं बारामनीरामजोते द्वारा कुल 03 मानव तस्करी के मामले में 02 नाबालिक बच्चें एवं 02 महिलाओं को सफलता पूर्वक बचाया गया तथा 02 मानव तस्करों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था पर भी चर्चा किया गया
यह संयुक्त कार्यक्रम एक सशक्त सन्देश है की हम सब सीमा पार सहयोग, सूचना साझा करने और संयुक्त करवाई के माध्यम से मानव तस्करी जैसे अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं l सुचना साझा करना, तथा संयुक्त कार्यवाही को मजबूत करने के उद्देश्य से है l यह हम दोनों बलों का संयुक्त जिम्मेदारी है हम एक ऐसी सीमा, एक ऐसा समाज बनाए, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने भविष्य से बंचित न हो, और यहाँ मानवता सबसे ऊपर हो
8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बी.ओ.पी. पशुपति फाटक एवं बारामनीरामजोत में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस समन्वय बैठक का आयोजन
