रिपोर्ट – मोहम्मद मुजाहिद, किशनगंज | ताजा पत्रिका
ताज़ा पत्रिका किशनगंज। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सख्त निगरानी के बीच बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं बटालियन पैकटोला के जवानों ने नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की।
जानकारी के अनुसार, ‘बी’ समवाय, सीमा चौकी पैकटोला की पेट्रोलिंग पार्टी ने भौहरा गांव के पास पिलर संख्या 154/1 से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर कार्रवाई की। इस दौरान नेपाल से भारत लायी जा रही रेशम लीची ब्रांड की 450 बोतल (करीब 135 लीटर) नेपाली शराब बरामद की गई।
इसके साथ ही एक बिना नंबर की टीवीएस स्टार सिटी+ मोटरसाइकिल (सफेद-काले रंग की) भी जब्त की गई। जवानों के मुताबिक, जब्ती स्थल भारत-नेपाल सीमा से लगभग 200 मीटर भीतर भारत की ओर स्थित था।
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जब्त की गई शराब और मोटरसाइकिल को आगे की कार्रवाई के लिए टेढ़ागाछ थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
एसएसबी जवानों ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्ती और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि तस्करी की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके
