बिहार ब्यूरो नजमुल हसनैन जकी
ठाकुरगंज।19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में हिन्दी दिवस/सप्ताह/पखवाड़ा/माह का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह आयोजन कमांडेंट श्री स्वर्णजीत शर्मा के दिशानिर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
शुभारंभ अवसर पर कमांडेंट महोदय ने उपस्थित जवानों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि देशभर में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस तथा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस वर्ष हिन्दी पखवाड़ा 14 से 29 सितंबर तक उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहाँ अनेक भाषाएँ बोली जाती हैं, लेकिन हिन्दी देश की पहचान है और अधिकांश लोगों की मातृभाषा भी यही है। इसी भाषा को सम्मान और बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जाता है।
बल के महानिदेशक महोदय द्वारा हिन्दी पखवाड़ा दिवस पर जारी संदेश को भी कमांडेंट श्री शर्मा ने जवानों को पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि पूरे पखवाड़े के दौरान हिन्दी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समापन दिवस पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री एम. ब्रोजेन सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, समस्त अधिकारीगण तथा वाहिनी के बलकर्मी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
