वरीय पुलिस अधीक्षक ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश।

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार

भागलपुर आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर द्वारा आयोजित जनता दरबार में आम नागरिकों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे, जिन्हें एसएसपी ने एक-एक कर सुना।

जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, साइबर अपराध, धोखाधड़ी, मारपीट, गुमशुदगी सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मामले में संबंधित फरियादियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

एसएसपी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि शिकायतों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा हर मामले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता की सुरक्षा एवं विश्वास बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जनता दरबार में पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भूमिका और त्वरित निर्देशों से फरियादियों में संतोष देखा गया। कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए गए, जबकि शेष मामलों में जांच कर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों को पुलिस तक सीधी पहुंच प्रदान करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ऐसे आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और समन्वय मजबूत होता है।

जनता दरबार के सफल आयोजन से यह संदेश गया कि भागलपुर पुलिस जनहित यादृच्छिक नहीं बल्कि संवेदनशील और जवाबदेह तरीके से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!