रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।
भागलपुर जिले के कजरेली थाना अंतर्गत पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जनता की सुनवाई हुई बहुत तरह के सवाल सामने आएं जनता की बातों को इन्होंने आवेदन के साथ सुना कई ऐसे गंभीर मामलाएं नशे एवं जमीन से जुड़ी हुई और किसानों के खेतों तक पानी गंगा से जो चांदन तक जाने की बात सरकार के द्वारा जो हुआ है उस कार्य में मुझ किसानों को प्राथमिकता देने की जरूरत है क्योंकि किसान भारत की प्राथमिकता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जनता को दी जा रही।मुख्य रूप से जनता का कहना हुआ कि थाने को लेकर नाकामी बताया गया। नशे को लेकर खास सुखा नशा करने वाले युवा पीढ़ी ज्यादा गांवों में हो रहे आखिर कहां से कैसे आता ये बहुत गंभीर मामलाएं हैं आज तक थाना प्रशासन क्यों नहीं अपराधियों को पकड़ रही । कजरेली के मुखिया ने जब यह कह दिया कि गांव में काम करने में परेशानी होती है क्योंकि रेप केश का धमकी मिलता है।उपस्थित तारकेश्वर आजाद ने बताया कि बहादुरपुर , बेलशिरा स्कूल में मनचले का हुजूम लगा रहता है।हाईवे पार करने के लिए किशनपुर के पास ओवर ब्रिज बनाने के लिए आग्रह यह भी कहा स्कूल के समय में थाने की गस्ती गाड़ी बढ़ाने का आग्रह किया।संजय मेहता ने कहा ग्रामीण हाट में शराबी का उपद्रव से परेशानी हो रही है कच्चे शराब गांव घरों में आ कहां से रहा ,वहीं मोहम्मद सुलेमान और भवेश ने 112 देर आती है सारी बात सुनने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि जो भी कमियां है उसको संपूर्ण सुधार की जाएगी।
