राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ऐतिहासिक वृद्धि – किशनगंज जिला के 1,64,295 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से 18.07 करोड़ रुपये की पेंशन राशि हस्तांतरित

बिहार ब्यूरो एस एन हसनैन

राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,64,295 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।

अब तक सभी लाभुकों को ₹400.00 प्रति माह की दर से पेंशन दी जा रही थी, जिसे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 को ₹1100.00 प्रति माह कर दिया गया है। यह नई दर माह जून 2025 से प्रभावी होगी। इसके तहत किशनगंज जिला अंतर्गत कुल ₹18,07,24,500 (अठारह करोड़ सात लाख चौबीस हजार पाँच सौ) की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है।

*राज्यव्यापी कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री का संदेश लाभुकों तक पहुँचा*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि के डीबीटी अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशनगंज जिला के प्रखंड, पंचायत, एवं राजस्व ग्राम स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुए।

किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन, खगड़ा किशनगंज में इस ऐतिहासिक पेंशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के लाभुक वृद्धजनों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य लाभुकों को योजना में हुई वृद्धि की जानकारी देना एवं उनके अनुभव साझा करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री रवि शंकर तिवारी द्वारा की गई। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की नई वृद्धि के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल वृद्धजनों को आर्थिक सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश उपस्थित लाभुकों को पढ़कर सुनाया गया।

मुख्य समारोह में माननीय मंत्री मो0 जमा खान ने माननीय मुख्यमंत्री का संदेश लाभुकों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह निर्णय बिहार सरकार की नीति *न्याय के साथ विकास* पर आधारित है जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है हमारी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्म सम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने इस अवसर को “उत्सव का दिन” बताते हुए कहा कि पेंशन राशि में ₹400 से ₹1100 की वृद्धि वृद्धजनों के लिए एक सकारात्मक और सम्मानजनक पहल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर लाभुक वृद्धजनों ने सरकार के इस निर्णय के प्रति खुशी व्यक्त की और माननीय मुख्यमंत्री बिहार, एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में डीडीसी श्री स्पर्श गुप्ता, एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री रवि शंकर तिवारी, एवं अन्य वरीय पदाधिकारी, कर्मी तथा बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद रहे। कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों को दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *