किशनगंज जिले के सुखवा डाली पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में दो परिवारों के बीच चल रहे विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया गया। इस अवसर पर ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि नासिर आलम ने आम लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में पहले ग्राम पंचायत में आवेदन करें।
उन्होंने कहा कि बेवजह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ने से बच्चों की पढ़ाई और परिवार की आमदनी पर असर पड़ता है। ग्राम कचहरी में सरकारी शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाती है।
नासिर आलम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोग दलालों के झांसे में न आएं और किसी भी मामले को लेकर सीधे उनसे संपर्क करें, ताकि उचित समय पर न्याय और समाधान मिल सके।
ग्राम पंचायत की यह पहल गांव में आपसी विवादों को समय पर सुलझाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।