बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी, आवास की जिओ टेकिंग के नाम पर बाप बेटा कर रहे हैं खूब वसूली, ग्राम पंचायत सुकुलकारी का है मामला…

बिलासपुर – छत्तीसगढ़।  ब्यूरो महेंद्र सिंह राय

मस्तूरी :-प्रधानमंत्री आवास योजना में किस्त की राशि दिलाने के नाम पर मस्तूरी जनपद क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में आवास मित्र व बिचौलियों की मिलीभगत से लाभुकों को बरगलाकर अवैध वसूली करने का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन किसी न किसी पंचायत पर हितग्राहियों से अवैध वसूली की शिकायत लगातार जनपद पंचायत कार्यालय में आती ही रहती है,

ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है,ताजा मामला मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकुलकारी का है जहां के हितग्राही धरम लाल बंजारे पिता बालाराम बंजारे जिनके नाम से वर्ष 2023-24 में आवास स्वीकृत हुआ है। जिसका आई.डी. नंबर CH3150409 है, जिसमें 2 किस्त की राशि 40000.00 एवं 55000.00 आ चुका है, उनके द्वारा आवास कार्य पूर्ण कर चुका है, और आवास मित्र को जियो टैग के लिये बोला गया तो आवास मित्र आशुतोष मानिकपुरी पिता सुरेश के आवास पूर्ण जियो टैग के ऐवेज में 10000.रु की मांग किया जा रहा है। और पैसा नहीं देने के कारण जियो टैग नहीं किया गया है। पूर्व में हितग्राही से आवास मित्र द्वारा जियो टैगिंग हेतु 5000.हजार लिया भी गया है तत्पश्चात आवास का नींव स्तर का जियो टैग किया गया है, पैसे के नाम से बार-बार आवास मित्र के द्वारा तगादा करने एवं बची हुई राशि लेप्स हो जाने की बात कहने से परेशान हितग्राही ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी से लिखित में शिकायत कर उनको अपनी आप बीती बताते हुए आवास पूर्ण जियो टैग कराने व साथ ही आवास मित्र आशुतोष मानिकपुरी पिता सुरेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *