भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर थी नाराजगी

 

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता और गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम तेलंगाना भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर असंतोष के चलते उठाया है।

राजा सिंह ने अपने त्याग पत्र में लिखा कि उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और पार्टी की हालिया नीतियों से वे असहमत हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी को मजबूती देने के लिए काम किया लेकिन अब पार्टी की दिशा और नेतृत्व से वे निराश हैं।

राजा सिंह ने कहा, “मैं एक सच्चा राष्ट्रवादी हूं और हिंदुत्व के मुद्दों को उठाता रहा हूं, लेकिन भाजपा अब उन मूलभूत मुद्दों से भटक गई है। नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन में वरिष्ठ नेताओं से कोई सलाह नहीं ली गई।”

गौरतलब है कि टी राजा सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और पार्टी नेतृत्व से कई बार टकराव की स्थिति भी बनी है।

इस घटनाक्रम से तेलंगाना भाजपा में हलचल मच गई है और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *