तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी और बालूघाट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग तेज, मूलभूत सुविधाएं भी नहीं

पोठिया (किशनगंज)। अलुवाड़ी-सिल्लीगुड़ी रेल खंड पर स्थित तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बालूघाट-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बृहस्पतिवार को कस्बा कालियागंज पंचायत और आसपास के गांवों—फसवा, फाला, डुबानोची, मिर्जापुर, सारोगोरा, युधनई सहित लाखों की आबादी ने रेलवे प्रशासन से ठहराव बहाल करने की अपील की।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पहले इन ट्रेनों का स्टेशन पर नियमित ठहराव होता था जिससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलती थी। लेकिन स्टेशन को हाल्ट में बदलने और निजी व्यक्ति को संचालन सौंपने के बाद न केवल ठहराव बंद कर दिया गया बल्कि टिकट काउंटर भी अक्सर बंद रहता है।

सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद राजा ने चेतावनी दी कि अगर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू नहीं किया गया और परिसर में शौचालय, पेयजल, विद्युत, बैठने जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं, तो वे रेलवे परिसर में जनांदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन क्षेत्रीय विकास का केंद्र बन सकता है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

इस मांग के समर्थन में मुन्ना, चिन्नू, हरमूज साहब समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और स्टेशन को फिर से सक्रिय बनाने की एकजुट आवाज उठाई। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे आम जनता को राहत मिल सके और रेलवे की आय में भी वृद्धि हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *