तैयबपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर

ज़की हमदम किशनगंज (पोठिया), यात्रियों की सुविधा और स्थानीय मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत तैयबपुर स्टेशन पर सिलीगुड़ी–कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर कर दिया है।

इस ठहराव की मांग को लेकर हाल के दिनों में स्थानीय स्तर पर

आवाज बुलंद की गई थी। खासकर युवा नेता शाहिद राजा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर रेलवे विभाग से आग्रह किया था कि तैयबपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

रेलवे विभाग ने शुक्रवार को पत्र जारी कर इस ठहराव को स्वीकृति दे दी। इससे क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और कटिहार, सिलीगुड़ी समेत अन्य शहरों तक उनकी आवागमन सुविधा आसान हो जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से उठाई जा रही मांग आखिरकार पूरी हुई है। वहीं, शाहिद राजा ने भी विभाग के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ठहराव इलाके के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!