तराचंद धानुका एकेडमी ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार के तहत ठाकुरगंज थाना को भेंट किए 8 बैरिकेड

ठाकुरगंज

तराचंद धानुका एकेडमी ट्रस्ट ने सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के तहत ठाकुरगंज स्थित आदर्श थाना को 8 पुलिस बैरिकेड भेंट किए। यह पहल किशनगंज पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक प्रबंधन में सहूलियत देने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।

ट्रस्ट द्वारा दिए गए बैरिकेड अब थाना क्षेत्र में यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन जैसे कार्यों में उपयोग किए जाएंगे। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि यह सहयोग समाज और प्रशासन के बीच सहभागिता को बढ़ाने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है।

आदर्श थाना, ठाकुरगंज के अधिकारियों ने ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ता है और कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है। ट्रस्ट ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी समाज की भलाई के लिए इस तरह के प्रयास किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *