बिहार ब्यूरो, एस. एन. हसनैन
बहुप्रतीक्षित टीडीए प्रदर्शनी का आयोजन 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को विद्यालय परिसर में भव्य रूप से किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट, मॉडल और चार्ट के माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें सामाजिक और वास्तविक समस्याओं की समझ से जोड़ना था। छात्रों ने न केवल अपने विषय पर गहराई से अध्ययन किया, बल्कि उसे प्रस्तुत करने में भी पूरी निपुणता और रचनात्मकता दिखाई।
प्रदर्शनी की तैयारी की शुरुआत से लेकर प्रस्तुति तक छात्रों और शिक्षकों ने एक टीम भावना के साथ कार्य किया। समापन के अवसर पर यह कहा गया कि टीडीए प्रदर्शनी न केवल शैक्षणिक गतिविधि है, बल्कि यह ज्ञान, अनुभव और शिक्षक-छात्र सहयोग का भी प्रतीक है।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का आश्वासन दिया।