मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज, टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ रेलवे हॉल्ट के पास बुधवार सुबह एक संदिग्ध शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह शव दिखाई देने की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही टेढ़ागाछ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना जीआरपीएफ को दे दी गई है और उनकी टीम ठाकुरगंज से रवाना हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के इलाके की छानबीन कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत तथा तरह-तरह की चर्चाएँ बनी हुई हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
