टेढ़ागाछ में भीषण आग से कई घर राख, ग्रामीणों ने खुद बुझाई आग

मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के खुजरबाड़ी गांव में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीण बिना समय गंवाए बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। इस बीच सूचना पाकर टेढ़ागाछ और फतेहपुर थाने से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस हादसे में कई घरों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित जियाउर्रहमान ने बताया कि उनके घर का बर्तन, कपड़ा, अनाज और जलावन की लकड़ी सब जलकर नष्ट हो गई। वहीं उनकी दो बकरियां भी झुलस गईं, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह चूल्हे की चिंगारी या शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!