किशनगंज | टेढ़ागाछ | मोहम्मद मुजाहिर
टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला चौक से मुस्ताक टोला जाने वाली सड़क पर जलजमाव की गंभीर समस्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वर्षों से लंबित इस समस्या को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
स्थानीय निवासी विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। वार्ड सदस्य प्रत्याशी प्रवेज आलम ने कहा कि इस क्षेत्र में जल्द से जल्द नाले के निर्माण की आवश्यकता है ताकि जलनिकासी की समस्या दूर हो सके।
वहीं सरवन कुमार ने बताया कि जलजमाव के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है, खासकर बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक आलम ने कहा कि यह सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है लेकिन न तो विधायक और न ही सांसद ने इस ओर कोई ध्यान दिया है।
पूर्व मुखिया व वर्तमान प्रत्याशी नूर आलम उर्फ बक्शी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो 2025 के विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान करें, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।