मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज
टेढ़ागाछ: टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक के जरिए नेपाली शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर धबेली चौक के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 171 लीटर नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी तस्कर बाइक (नं. BR 37 T 3301) से शराब की खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए आरोपी को बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।