टेढ़ागाछ पुलिस ने पकड़ी 480 बोतल नेपाली शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

टेढ़ागाछ (किशनगंज) से मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 480 बोतल नेपाली देसी रेशम लीची शराब बरामद की है। गुप्त सूचना पर पोखरिया गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हाथ लगी।

थाना अध्यक्ष इज़हार आलम के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी एवं पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काले-नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

तलाशी में मोटरसाइकिल पर कपड़े की गठरियों और बोरे से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेंद्र यादव, निवासी बनगामा (पलासी, अररिया) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस सफल कार्रवाई के लिए थाना अध्यक्ष इज़हार आलम और पूरी पुलिस टीम की व्यापक सराहना की जा रही है त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!