किशनगंज से मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट
टेढ़ागाछ (किशनगंज): टेढ़ागाछ–बहादुरगंज मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति के खिलाफ लोगों का आक्रोश उभरकर सामने आने लगा है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को टेढ़ागाछ हाई स्कूल मैदान में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए।
बैठक में क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कों, अधूरे विकास कार्यों और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर खुलकर चर्चा हुई। सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 4 अगस्त 2025 को “जन आक्रोश यात्रा” निकाली जाएगी, जो टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर बहादुरगंज की ओर जाएगी।
यात्रा का उद्देश्य वर्षों से लंबित सड़क निर्माण कार्यों, बदहाल बुनियादी ढांचे और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जनजागरण और दबाव बनाना है।
युवाओं ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा, “अब जनता वादों में नहीं फंसेगी, हमें पक्की सड़क और समुचित विकास चाहिए।”
यात्रा की तैयारी को लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है और चर्चा का माहौल बन गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जन आक्रोश की यह आवाज प्रशासन और सरकार को कोई ठोस कदम उठाने को विवश करती है या नहीं।