टेढ़ागाछ में बड़ी कार्रवाई: दवा दुकान से 12.9 लीटर प्रतिबंधित कोडीन सिरप बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

किशनगंज से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार देर रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। फुलबड़िया बाजार स्थित एक दवा दुकान पर छापेमारी के दौरान 12.9 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप बरामद किया गया। इस सिलसिले में दुकान संचालक बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि फुलबड़िया बाजार की एक मेडिकल दुकान में अवैध रूप से नशीले कोडीन सिरप का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी की। जांच के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ, जिसके बाद उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

गिरफ्तार दुकानदार से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि यह मामला क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

इस घटना को लेकर स्थानीय समाजसेवी महेश ठाकुर और पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, फिर भी गांवों और बाजारों में नशीले पदार्थों की बिक्री थम नहीं रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे अवैध कारोबार पर सख्त रोक लगाने की मांग की है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने संकेत दिया है कि आगे भी ऐसे ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!